65 INCH Smart TV: स्मार्ट टीवी खरीदने के ये है बेस्ट ऑप्शन 65 इंच डिस्प्ले स्मार्ट TV पाए सिर्फ आधे कीमत पर जो बनाये घर पर सिनेमाहॉल जैसा माहौल

65 INCH Smart TV :

अपने घर में बड़ा टीवी किसे अच्छा नहीं लगता है। अगर आप भी एक बड़ा टीवी सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो Flipkart पर सेल चल रही है जिसके तहत 65 इंच का स्मार्ट टीवी मात्र 9 9,999 रुपये की है ,पर इसे Flipkart के जरिए 50 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। इसे आप EMI पर भी खरीद सकते हैं। चलिए जानते हैं इस टीवी की कीमत, ऑफर्स और खासियत।

आजकल लोगो को स्मार्ट टीवी खरीदने का बोहत नशा चढ़ा है ,क्युकी उसके माध्यम से हम घर पर बिलकुल सिनेमा घरो जैसा माहौल बना सकते है। जिससे स्मार्ट टीवी देखने का कुछ अलग ही मजा आता है।आजकल इसमें अलग अलग फंक्शन और फैसिलिटी भी मिल रही है ,इसलिए लोगो का जोर ज्यादा स्मार्ट टीवी खरीदने पर है।

यह एक ऐसा टेलीवीजन है, जहां प्रोग्राम इंटरनेट के माध्यम से दिखाए जाते हैं। साथ ही इसमें सोशल नेटवर्किंग का भी विकल्प मौजूद होता है। इंटरनेंट द्वारा यह कांटेंट आधुनिक टीवी सेट और सेट टॉप बॉक्स द्वारा पहुंचाया जाता है और इस तरह आपका साधारण टीवी बन जाता है स्मार्ट टीवी।अगर आप भी स्मार्ट टीवी या एंड्राइड टीवी खरीदना चाहते हो तो जाने पूरी जानकारी की कौनसी टीवी बेहतर है।

65 INCH Smart TV vs Android TV:

पिछले दशक भर में टेलीविजन सेगमेंट का रंग, रूप, कलर और नेचर सब कुछ बदल गया है। सच पूछिए तो पहले ब्लैक एंड व्हाइट का टीवी दौर चल रहा था अब वह दौर जा चुका है, भारत में ऐसी-ऐसी LED TV उपलब्ध हैं, जो न केवल इंटरनेट पर उपलब्ध सामग्री को दिखा देती हैं, बल्कि ये घर पर ही सिनेमा हाल जैसी अनुभव कराती है।

इस सबका श्रेय उस आधुनिक तकनीक को जाता है, जिसने आपके Television बक्से को इंटेलीजेंट बक्सा बना दिया है। अर्थात आपका टेलीविजन अब केवल टेलीविजन नहीं रह गया है, बल्कि वह Smart TV या Android TV बन गया है। हालाँकि अभी भी आपमें से कई लोग ऐसे होंगे जिन्हें इस बात में अंतर नहीं पता होगा कि आखिर Smart TV और Android TV एक दूसरे से अलग कैसे हैं और ये किस तरह से कार्य करते हैं।

Smart TV 65 INCH फीचर्स :

स्मार्ट टीवी एक रेग्यूलर टीवी के मुकाबले ज़्यादा स्मार्ट फीचर्स से लैस होते हैं, जिसमें इंटरनेट कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, वाई-फाई आदि शामिल हैं। Smart TV मोबाइल की तरह कार्य करते हैं और ऐंड्रोइड ऐप, डाउनलोड और इनस्टॉल, इंटरनेट ब्राउज़र, गूगल असिस्टेंट और गूगल मैप को सपोर्ट करता है।

इस LED TV में हम फिल्म, चैनल, न्यूज चैनल, स्पोर्ट चैनल के साथ-साथ प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और यूट्यूब जैसे OTT प्लेटफार्म का भी आनंद ले सकते हैं।

एंड्राइड टीवी फीचर्स :

वहीं एंड्राइड टीवी भी एक स्मार्ट टीवी है, लेकिन इसका एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम इसे स्मार्ट टीवी से अलग बनाता है। यानी Android TV गूगल का स्मार्ट टीवी प्लेटफॉर्म है और केवल एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है। इसे गूगल प्ले स्टोर के साथ पेश किया जाता है, जहां बहुत सारे ऐप को डाउनलोड या इनस्टॉल किया जा सकता है।

इसके साथ ही एंड्राइड टीवी में Google Assistant भी दिया जाता है, जिसमे वॉइस कमांड के माध्यम से अपनी LED TV को कंट्रोल किया जाता है।

65 इंच का सबसे अच्छा टीवी कौनसा है ?

65 inch Coocaa Frameless 4K LED Smart Google TV आपके बजट में ये सबसे बेस्ट टीवी है, जिसे खरीदना बेहतर साबित होगा। Coocaa Frameless 4K LED Smart Google TV के 65 इंच मॉडल की कीमत 99,999 रुपये है। ऑफर्स की बात करें, तो Flipkart के जरिए 50 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। अभी इसे फ्लिपकार्ट पर 49,999 रुपये में बेचा जा रहा है।

फीचर्स ऑफ़ Coocaa Frameless 4K LED Smart Google TV

Coocaa Frameless 4K LED Smart Google TV में 65 इंच Ultra HD (4K) डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 3840 x 2160 पिक्सल है।Coocaa Frameless 4K LED स्मार्ट टीवी Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।Coocaa Frameless 4K LED Smart Google TV में 30W साउंट आउटपुट मिलता है। टीवी में शानदार ऑडियो क्वालिटी के लिए पावरफुल स्पीकर्स के साथ Dolby Audio | DTS Tru Surround का सपोर्ट दिया गया है।

Coocaa Frameless 4K LED Smart Google TV में कई ओटीटी ऐप्स जैसे Prime Video, Netflix, Hotstar, Zee5, Sony LIV आदि का एक्सेस मिलता है।Coocaa Frameless 4K LED Smart Google TV में क्रोमकास्ट, गूगल वॉइस असिस्टेंट व डिस्प्ले मिररिंग जैसे स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं।Coocaa Frameless 4K LED Smart Google TV के साथ एंटी बैक्टीरियल रिमोट कंट्रोल दिया गया है।

कंपनी का दावा है कि यह एंटी बैक्टीरियल मटरियल से बना हुआ है।Coocaa Frameless 4K LED Smart Google TV में कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड वाई-फाई, 3HDMI पोर्ट व 2 USB पोर्ट दिए गए हैं।

SMART TV PRICE AND DISCOUNT :

Coocaa Frameless 4K LED Smart Google TV के 65 इंच मॉडल की कीमत 99,999 रुपये है। ऑफर्स की बात करें, तो Flipkart के जरिए 50 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। अभी इसे फ्लिपकार्ट पर 49,999 रुपये में बेचा जा रहा है।

और पढ़े:BEST DEAL ON TELEVISION : आधे रेट में मिल रहे हैं बड़े स्क्रीन वाले ये दमदार SMART LED TV, आज ही कर दें ऑर्डर

अक्षय खन्ना की 7 प्रतिष्ठित फिल्में 7 फिल्में जिन्होंने सिद्धार्थ को महान बनाया उर्मीला मातोंडकर द्वारा 7 उत्कृष्ट प्रदर्शन अदिति राव हैदरी द्वारा निभाई गई 7 प्रतिष्ठित भूमिकाएँ सार्थक- देव आनंद द्वारा निभाई गई 7 याद रखने लायक भूमिकाएं