LPG Cylinder Subsidy :
अगर आपके पास भी उज्जवला का गैस कनेक्शन है तो आपके लिए यह बड़ी खुशखबरी है। केंद्र सरकार की और से योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी को 300 रुपये से बड़ा दिया गया है। यानि अब आपको उज्जवला गैस सिलेंडर 300 की जगह 600 रुपये सब्सिडी के तोर पर आपके बैंक खाते में ट्रांसफर किये जायेगे।
इस योजना का लाभ कैसे ले और आप इस सब्सिडी को कैसे प्राप्थ कर सकते है इन सभी की जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले है। इसलिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पड़ना होगा। तभी जाकर आप इस सब्सिडी का लाभ ले सकेंगे।
जाने LPG Cylinder Subsidy को लेकर केंद्र सरकार की नई अपडेट क्या है?
- सबसे पहले हम, आपको बता देना चाहते है कि, LPG Cylinder Subsidy को लेकर केंद्र सरकार द्वारा घोषणा की है।
- इस घोषणा के तहत केंद्र सरकार ने, पी.एम उज्जवला योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी को बढ़ाने का निर्णय लिया है जिससे आपको ujjwala yojana के तहत गैस सिलेंडर सस्ते दामो मे मिलेगा औऱ आपका सामाजिक – आर्थिक विकास मदत मिलेगी।
जाने केंद्र सरकार ने, LPG Cylinder Subsidy कितनी बढ़ाई है?
जैसा कि, आप सभी जानते है कि, पहले इस योजना के तहत आपको पूरे ₹ 200 रुपयो की सब्सिडी दी जाती थी जिसे बढ़ाकर अब केंद्र सरकार ने, पूरे ₹ 300 रुपय कर दिया है और इसी वजह से अब आपको ujjwala yojana के तहत मात्र ₹ 600 रुपयो में गैस सिलेंडर प्राप्त होगा।
इसेभी पढ़िए – सभी महिलाओं को फ्री रसोई गैस मिलेगा, देखें पूरी प्रक्रिया!