Jio Air Fiber 5g Plans : अब सभी जिओ यूजर्स के फ्री चलेगा 5g इंटरनेट, जानें पूरी जानकारी!

Jio Air Fiber 5g Plans :

आपको बता देकि Jio Airfiber एक ऐसा डिवाइस है। (Jio Air Fiber 5g Plans) जिसमें बिना तार के यूजर्स को हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा का लाभ ले सकते है। यदि आप भी जिओ यूजर्स हो तो नए जियो एयर फाइबर 5G के रिचार्ज प्लान की जानकारी आपको पता होनी चाहिए। 5G Jio Air Fiber में ब्रॉडबैंड की तरह आपको लाइन का कनेक्शन नहीं लेना पड़ता है। इसमें सिम के जरिए आप 5G इंटरनेट की सुविधा का लाभ ले सकते है।

Reliance Jio Air Fiber Price

Jio Air Fiber 5g Plans Price

Reliance Jio ने अपनी नई इंटरनेट सर्विस यानि Jio Air Fiber लॉन्च कर दी हैं। जिसमें आपको हाई-स्पीड इंटरनेट, OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस और डिजिटल चैनल देखने को मिलेंगे। कंपनी ने इस सर्विस के कई प्लान्स को लॉन्च किया है, जिनकी शुरुआत 599 रुपये से की गई है। आइए जानते है e Jio Air Fiber Plan की जानकारी।

Reliance Jio Air Fiber अवेलेबिलिटी

इसमें होम एंटरटेनमेंट, स्मार्ट होम सर्विस और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड जैसी सर्विस दी जा रही हैं। कंपनी ने Jio Air Fiber 5g Plans को दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे इन शहरों में लॉन्च कर दिया गया है। यानि अभी तक रिलायंस जिओ ने 8 शहरों में ही जिओ फाइबर लॉन्च किया है, Jio Air Fiber 5g Plans धीरे-धीरे सभी शहरों में शुरू हो जाएगा।

Jio Air fiber New कनेक्शन

Jio Air Fiber Kaise Kharide

Jio Air fiber की सर्विस के लिए शुरुआती प्लान 599 रुपये का है, यदि आपको अधिकतम स्पीड चाहिए तो आप 3999 रुपये का प्लान चुन सकते है। सभी प्लान की वैलिडिटी 30 दिन होती है। Jio Air Fiber 5g Plans सभी नए उसेर्स के लिए 6 और 12 महीने की पेमेंट प्लान्स उपलब्ध किये गए हैं। जियो एयरफाइबर के 3999 रुपये (एयर फाइबर मैक्स) के प्लान पर यूजर को अधिकतम 1Gbps तक की स्पीड मिलेगी।

Jio Air Fiber Plan Price/Jio Air Fiber Installation कॉस्ट्स

  • Jio AirFiber प्लान में ग्राहक को दो तरह की स्पीड के प्लान मिलेंगे, जिसमें 30Mbps और 100Mbps के प्लान शामिल हैं।
  • 30Mbps प्लान की कीमत 599 रुपये है वहीं आपको 100Mbps का प्लान 899 रुपये देखने को मिलेगा।
  • इन दोनों प्लान में आपको 550 से अधिक डिजिटल चैनल और 14 एंटरटेनमेंट ऐप मिलेंगे।
  • Air Fiber Plan के तहत कंपनी ने (Jio Air Fiber 5g Plans) 100Mbps स्पीड वाला एक 1,199 रुपये का प्लान दिया है।
  • इसमें 550 से अधिक डिजिटल चैनल, 14 एंटरटेनमेंट ऐप के साथ नेटफ्लिक्स, अमेजन और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम ऐप्स भी मिलेंगे।

इसेभी पढ़िए – इस लैपटॉप पर मिलने वाले बेस्ट Discount, जल्द यहाँ से ख़रीदे!

अक्षय खन्ना की 7 प्रतिष्ठित फिल्में 7 फिल्में जिन्होंने सिद्धार्थ को महान बनाया उर्मीला मातोंडकर द्वारा 7 उत्कृष्ट प्रदर्शन अदिति राव हैदरी द्वारा निभाई गई 7 प्रतिष्ठित भूमिकाएँ सार्थक- देव आनंद द्वारा निभाई गई 7 याद रखने लायक भूमिकाएं