Free Solar Atta Chakki Yojana 2023 : यहां से करें आवेदन मिलेंगी मुफ्त में सोलर चक्की

Free Solar Atta Chakki Yojana 2023 :

जैसे की आपको पता ही है की, देश की सरकार महिलाओं के लिए कोई न कोई योजना उनके जीवन आर्थिक परिस्थिती को सुधार ने के लिए चलाए जा रही है। इसीको देकते हुये केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों की तरफ से कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की सुरवात की है।

आपको तो पता ही है आज के समय में ऐसे कई सारे व्यवसाय में यंत्र हैं जिनके जरिए हम कम समय में अधिक काम पूरा किया जा सकता हैं और समय के साथ-साथ इस्तेमाल किए जाने वाले कहि उपकरण भी बदल चुके हैं। इसी मेसे एक आटा चक्की भी शामिल हैं। आटा चक्की का इस्तमाल मिल के व्यवसाय में भी किया जाता है।

Solar Atta Chakki

केंद्र सरकार ने और राज्य सरकार इसी समस्या का समाधान करने के लिए कुछ स्थानों पर सौर ऊर्जा का इस्तेमाल किया जा रहा है। सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करने पर डीजल बिजली की समस्या नहीं आती है।

जैसे की आज के समय में बिजली और डीजल की समस्याओं के कारण अब अधिकतर लोग सोलर आटा चक्की का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिस के कारण उन्हें न ही बिजली की समस्या हो रही है और ना ही डीजल की समस्या आती है।

कम खर्चे में अधिक मुनाफा

आपके लिए बड़ी खुसी की बात है की, बिजली और डीजल की सहायता से चक्की के लिए हर महीने आपको बड़ी रककम का खर्चा आपको आता ही होंगा।

जिस के कारण आप सोलर पैनल की आटा चक्की लगाकर सूरज के ऊर्जा से बिजली बनाकर कम खर्चे में अधिक मुनाफा आटा चक्की के व्यवसाय से प्राप्त कर सकते है और अच्छा खासा मुनाफा भी कमा सकते है।

Solar Atta Chakki में क्या खर्चा आता है?

इस Solar Atta Chakki को लगाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा PM Kusum Yojana के तहत solar panel लगाने पर सब्सिडी प्रदान की जाती है। यदि आप Solar Atta Chakki का व्यवसाय शुरू करते हैं, तो आपको सरकार की तरफ से सब्सिडी मिलती है।

इस प्रकार आप इस योजना के माध्यम से अपने घर अथवा चक्की के पास सोलर पैनल लगवा कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं और सोलर आटा चक्की का व्यवसाय को आगे बढ़ा कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

  • आप 10 HP की शक्ति वाली आटे की चक्की लगवाते है तो आपको लगभग 15 केडब्ल्यू solar panel लगवाना पड़ेगा।
  • उसकी कीमत आपको बाजार में 7 लाख से 12 लाख रुपए के बीच तक मिल सकती है।
  • इसमें आपको केवल solar panel ही नहीं मिलेगा।
  • आपको तैयार होने वाली बिजली को स्टोर करने के लिए इनवर्टर, तथा solar panel लगाने के लिए सभी आवश्यक उपकरण भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।
  • आपको सरकार की तरफ से मिलने वाले सब्सिडी की तो केंद्र सरकार द्वारा आपको 30 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है।
  • और राज्य सरकार द्वारा भी सब्सिडी आपको मिलती है।
  • जो नागरिक अतिरिक्त पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को ज्यादा सब्सिडी दी जाती है।
  • आप PM Kusum Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • यहां से आपको solar panel लगाने के लिए लोन मिल जाएगा।

लोन के लिए कौन-कौन से दस्तावेज

  • कोटेशन (जिस कंपनी से आप सोलर प्लांट लगवा रहे हैं
  • उसके द्वारा एक कोटेशन जारी किया जाता है यह कोटेशन आपको जमा करना होगा)
  • पैन कार्ड की कॉपी
  • आधार कार्ड की कॉपी
  • बैंक पासबुक की कॉपी
  • कैंसल्ड चेक
  • खतौनी या फिर बिजली के बिल
  • दो फोटो

और पढ़े- अब गरीब भी खरीद सकता है इलेक्ट्रिक कार, नितिन गडकरी ने किया बड़ा ऐलान!

अक्षय खन्ना की 7 प्रतिष्ठित फिल्में 7 फिल्में जिन्होंने सिद्धार्थ को महान बनाया उर्मीला मातोंडकर द्वारा 7 उत्कृष्ट प्रदर्शन अदिति राव हैदरी द्वारा निभाई गई 7 प्रतिष्ठित भूमिकाएँ सार्थक- देव आनंद द्वारा निभाई गई 7 याद रखने लायक भूमिकाएं