Google Interview में पूछे जाते हैं 14 सवाल, सही जवाब देते ही पक्की होगी नौकरी!

Google Interview :

अगर आप गूगल में नौकरी करने का सोच रहे है तो आपको बता देकि Resume भेजने के साथ ही इंटरव्यू की तैयारी भी शुरू कर दें। आपको बता देकि गूगल में नौकरी यानी Hiring Process काफी लंबे वक्त तक चलता है। आपको गूगल की और से कॉल लेटर आने का इंतजार किए बगैर अगले स्टेप की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।

बाकि नौकरियों के Interview से ज्यादा गूगल का इंटरव्यू काफी कठिन माना जाता है। इस गूगल के कंपनी में Hiring Process की तरह इंटरव्यू भी कई राउंड में होता है. इसमें 14 जनरल सवालों के अलावा जॉब यानी सेक्टर से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं.

आप गूगल में नौकरी के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो देखिए बैकग्राउंड और सिचुएशनल सवालों की लिस्ट इस आर्टिकल में दी गई है। इसलिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पड़ना होगा।

गूगल इंटरव्यू के बैकग्राउंड आधारित सवाल (Google Background Questions)

1- क्या आप अपने बारे में कुछ बता सकते हैं?
2- अगले 5 सालों के लिए आपके करियर गोल्स क्या हैं?
3- आप अपनी अगली नौकरी से क्या उम्मीद कर रहे हैं?
4- आपका वर्किंग स्टाइल कैसा है?
5- आप इस रोल के लिए खुद को योग्य कैसे मानते हैं?
6- अपनी कमजोरी और ताकत के बारे में बताएं.

गूगल इंटरव्यू के सिचुएशन आधारित सवाल (Google Situational Questions)

  • कोई ऐसा वाकया बताएं, जिसमें आपने चुनौतियों को पार करते हुए अच्छा रिजल्ट दिया. इसमें अपनी चुनौती, कठिनाई, लक्ष्य और परिणाम के बारे में सब कुछ बताना होगा।
  • क्या कभी किसी प्रोजेक्ट के लिए नई स्किल सीखनी पड़ी? आपका लर्निंग प्रोसेस कैसा रहा था?
  • कभी कई सारे प्रोजेक्ट एक साथ मिल जाएं तो आप उन्हें कैसे हैंडल करेंगे?
  • कोई ऐसा वाकया बताएं, जब किसी प्रोजेक्ट में आपसे कोई गलती हो गई हो. आपने उसे कैसे सुधारा और उसके बारे में अपने सीनियर्स या टीम को कैसे बताया?
  • उस प्रोजेक्ट के बारे में बताएं, जिसके लिए आपने लक्ष्य सेट किए हों. उन्हें कैसे अचीव करेंगे ?
  • कभी किसी प्रोजेक्ट के दौरान किसी से असहमत हुए हैं? इस परिस्थिति में आपने क्या किया?
  • किन परिस्थितियों में आप परेशानी आने पर उसका सॉल्यूशन अकेले ढूंढते हैं और किनमें टीम की मदद लेते हैं?
  • मान लीजिए कि आपकी टीम में 5 लोग हैं. उनमें से 2 टीमवर्क में ज्यादा योगदान नहीं देते हैं. लेकिन ये दोनों जब भी कोई काम करते हैं तो उसकी क्वॉलिटी बेस्ट होती है. ऐसे में आप क्या करेंगे?

इसेभी पढ़िए – Bangladesh vs Sri Lanka Match में मचा बवाल, एंजेलो मैथ्यूज को दिया गया Time-Out, अंपायर से भिड़े!

अक्षय खन्ना की 7 प्रतिष्ठित फिल्में 7 फिल्में जिन्होंने सिद्धार्थ को महान बनाया उर्मीला मातोंडकर द्वारा 7 उत्कृष्ट प्रदर्शन अदिति राव हैदरी द्वारा निभाई गई 7 प्रतिष्ठित भूमिकाएँ सार्थक- देव आनंद द्वारा निभाई गई 7 याद रखने लायक भूमिकाएं