Team India : टीम इंडिया ने रचा World Cup में सबसे बड़ा इतिहास!

Ind vs Sri :

भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच गुरुवार को वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में पहले भारतीय टीम ने श्रीलंका को 50 ओवर में 358 रनों विशाल लक्ष्य दिया। इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम सिर्फ 55 रनों पर ऑलआउट कर दिया गया है

आपको बता देकि Team India पहली बार किसी Cricket Team को बुरी तरह से हराया है। हम बात कर रहे है Sri lanka Cricket Team की जिसको इंटने रनो पर अल्लौट किया है। यह पहली टीम है जो इतने कम रनो पर अल्लौट हुई है।

Score

Players NameRuns
Shubham Gill92(92)
Rohit Sharma (c)4(2)
Virat kholi88(94)
Shreyas IYer82(56)
Ravindra Jadeja35(24)
Kl Rahul21(19)
Suryakumar Yadav12(9)

श्रीलंका को हराकर भारत आज सेमीफाइनल अपनी जगा बनाली। भारत 6 में से 6 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है। आज टीम इंडिया को फिर से एक बड़ी जित मिल गई है वह 14 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन है।

जाने इंडिया के बॉलर्स ने किसने कितनी विकेट ली।

Jasprit Bumrah ने 5 ओवर 8 रन देकर एक विकेट भी ली। वही बात की जाये Mohammed Siraj की तो उन्हों ने 7 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेटे चटकाई। आज के मैच में Mohammed Shami का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा है, क्यूंकि Mohammed Shami ने world cup 2023 में ज्यादा Wicket लेने का नया रिकॉर्ड बयाना है। यह पहल बॉलर है जिसने world cup 5 ओवरों में 18 रन देकर 5 Wicket चटकाई है।

वही Kuldeep Yadav ने 2 ओवरों में 3 रन देकर उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिली। Ravindra Jadeja की बात की जाये तो उन्हों ने लास्ट विकेट लेकर मैच को ख़त्म कर दिया, यानि Ravindra Jadeja 4 बोल में 4 रन देकर 1 विकेट चटकाई।

इसेभी पढ़िए – Reliance SBI Card Launch, जानिए इस लाइफस्टाइल कार्ड का कैसे करें इस्तेमाल, क्या हैं फायदे!

अक्षय खन्ना की 7 प्रतिष्ठित फिल्में 7 फिल्में जिन्होंने सिद्धार्थ को महान बनाया उर्मीला मातोंडकर द्वारा 7 उत्कृष्ट प्रदर्शन अदिति राव हैदरी द्वारा निभाई गई 7 प्रतिष्ठित भूमिकाएँ सार्थक- देव आनंद द्वारा निभाई गई 7 याद रखने लायक भूमिकाएं