भारत ने वर्ल्ड कप में चार मैच जीतकर जो उम्मीद जगाई है, उससे एक आशा की किरण दिख रही है की शायद इस बार हार का सामना न करना पड़े पर आप तो जानते ही हो टीम इंडिया की किस्मत जो कोई बदल नहीं सकता सेमीफाइनल तक जाकर वापस आना पड़ता है शायद हमे वही तक ख़ुशी मिल सकती है पर इस बार उम्मीद न टूटे और टीम इंडिया जीत हासिल कर पाए ये जानने के लिए जुड़े रहे इस आर्टिकल से की क्या है टीम इंडिया के इरादे जीत को लेकर।
भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में जिस अंदाज में शुरुआत की है, उससे फैंस को एक और ट्रॉफी जीतने का भरोसा हो चला है| टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान जैसी बेहतरीन टीमों को धूल चटाने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहद प्रभावशाली जीत दर्ज की है। वही न्यूजीलैंड, जिसके फैंस मुकाबले से पहले यह राग अलापते नहीं थक रहे थे कि भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप में कीवियों से 20 साल से नहीं जीती है इस बात को टीम इंडिया ने झूठा साबित कर दिया है ,और भारत ने अब वह इतिहास बदल दिया है|
पिछले कुछ २० साल का टीम इंडिया का रिकॉर्ड
अगर हम पिछले 20 साल में खेले गए वर्ल्ड कप की बात करें यानी 2003 से अब तक तो भारतीय टीम इंग्लैंड को एक बार ही हरा पाई है| वह भी साल 2003 में,इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड से कभी नहीं जीती है| वर्ल्ड कप 2007 और वर्ल्ड कप 2015 में दोनों टीमों का मुकाबला ही नहीं हुआ,2011 में मुकाबला टाई रहा, जबकि 2019 में इंग्लैंड ने भारत को हराया ,जिसका धोनी को इतना अफ़सोस रहा की उन्होंने मैच खेलना ही बंद कर दिया उनके नेतृत्व में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के लिए धोनी ने खुद को जिम्मेदार माना और हमारे वर्ल्ड कप जितने का सपना सपना ही रह गया।
भारत और इंग्लंड मुकाबला कब होगा ?
भारत और इंग्लैंड का मुकाबला 29 अक्टूबर को लखनऊ में खेला जायेगा , भारत मौजूदा वर्ल्ड कप में विजयरथ पर सवार है| उसने अब तक अपने पांचों मैच जीत हासिल की है, जिससे टीम इंडिया की जितने की उम्मीदे जाग गयी है| दूसरी ओर, 2019 में वर्ल्ड कप जीतने वाले इंग्लैंड की हालत पतली है, वह न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका से तो हार ही चुका है, अफगानिस्तान ने भी उसे हार की कड़वी घूंट पिलाई है|इंग्लॅण्ड को अब तक हर का ही सामना करना पड़ा है जिससे भारतीय टीम को रहत मिली है।
गावस्कर के नेतृत्व में टीम इंडिया का प्रदर्शन
तो थोड़ी बात रिकॉर्ड की भी कर लेते हैं, जो भारतीय फैंस को शायद ज्यादा रास ना आए| पहली और सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास का पहला मैच ही भारत और इंग्लैंड के बीच हुआ था| 7 जून 1975 में खेले गए इस मैच को वर्ल्ड कप के पहले मुहाबले में गावस्करने 174 गेंद पर सिर्फ 36 रन बनाकर नाबाद लौटे थे,गावस्कर ने अपनी पारी में सिर्फ एक चौका लगाया था|
यह तो रही 1975 के वर्ल्ड कप के मुकाबले की बात, ओवरऑल बात करें तो भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में 8 मुकाबले हुए हैं,भारत ने इनमें से 3 मैच जीते हैं, तो इंग्लैंड के नाम 4 जीत दर्ज हैं| साल 2011 के वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच खेला गया मुकाबला टाई रहा था, नॉकआउट मुकाबलों में भारत और इंग्लैंड बराबरी पर हैं| भारत ने इंग्लैंड को 1983 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हराया था, जबकि इंग्लैंड ने भारत को 1987 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मात दी थी|
जीत को लेकर क्या है टीम इंडिया के इरादे
टीम इंडिया का ५ मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है ,यह तो रही मौजूदा वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के प्रदर्शन की बात , जिससे दोनों टीमों की फॉर्म का पता चलता है| हार्दिक पंड्या को लेकर नयी खबर सुनने मिल रही है की वो अभी अनफिट चल रहे हैं इसलिए इंग्लॅण्ड के मुकाबले से दूर रहेंगे , लेकिन हम सब जानते हैं कि क्रिकेट का मुकाबला हो तो बात फॉर्म और फिटनेस पर ही नहीं ठहरती, रिकॉर्ड्स भी इस खेल के साये की तरह हैं, जिसके बिना कभी भी क्रिकेट मुकाबलों की बात पूरी नहीं होती|
अभी तो हम बस आशा करते है की पिछले मुक़ाबलों की तरह टीम इंडिया इंग्लॅण्ड को भी मात दे और अपने फंस को खुश कर दे जिसका सबको बेसब्री से इंतजार है। तो हमे लगेगा ली २०१९ के हार का बदला हमने ले लिया है इसलिए इस मुक़ाबले का सबको इंतजार है ,जो टीम इंडिया के लिए जीत का सबसे बड़ा तोहफा रहेगा।