7TH PAY COMMISSION :
क्या आप जानते है की ,नया साल केंद्रीय कर्मचारीओ के लिए बेहद खास होनेवाला है। नए साल में खुशखबरी के तौर पर २ बड़े तोहफे मिल रहे है ,जिससे केंद्रीय कर्मचारीओ के ख़ुशी संभाले नहीं संभल रही।न्यू ईयर गिफ्ट के तौर पर उन्हें बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (dearness allowance) मिलेगा, जिससे केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आना वाला नया साल काफी अच्छा रहने वाला है।
नए साल २०२४ में ना सिर्फ सरकारी कर्मचारीओ का महंगाई भत्ता बढ़नेवाला है,बल्कि हाउस रेंट अलाउंस याने HRA में भी इजाफा होनेवाला है। इसका मतलब केंद्रीय कर्मचारीओ को नए साल में दुगुनी ख़ुशी मिलनेवाली है।इंडेक्स में 4 फीसदी का उछाल आता है तो महंगाई भत्ता 50 फीसदी ही होगा। AICPI इंडेक्स का नंबर 31 दिसंबर तक जारी हो जाएगा।
7TH PAY COMMISSION के तहत कितना बढ़ेगा DA ?
केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता फ़िलहाल 49 फीसदी पहुंच चुका है, लेकिन, ये DA अक्टूबर के AICPI इंडेक्स के नंबर्स के आधार पर है। नवंबर के नंबर अभी बाकि है जो नए साल में या ३१ दिसंबर तक जारी किये जा सकते है। अनुमान है कि नवंबर और दिसंबर में भी खाने-पीने की महंगाई के चलते इंडेक्स में तेजी देखने को मिलेगी।
नए साल जनवरी 2024 में महंगाई भत्ता 4 या 5 फीसदी का उछाल देखने मिल सकता है। इसमें 5 फीसदी का उछाल आया तो महंगाई भत्ता 51 फीसदी पहुंच सकता है। अगर इंडेक्स में 4 फीसदी का उछाल आता है तो महंगाई भत्ता 50 फीसदी ही होगा।दिसंबर 2023 AICPI इंडेक्स के नंबर्स ही फाइनल DA का नंबर तय करेंगे जो ३१ दिसंबर को जारी होंगे
7TH PAY COMMISSION के तहत कितना बढ़ेगा HRA ?
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में रिविजन महंगाई भत्ते के आधार पर होता है। हाउस रेंट अलाउंस (HRA) की कैटेगरी X, Y और Z क्लास शहरों के हिसाब से है। वर्तमान में X,Y & Z के शहरों/कस्बों में रहने वाले कर्मचारियों को क्रमशः 27, 18 और 9 फीसदी एचआरए मिल रहा है। लेकिन बढ़ोतरी के बाद अगर केंद्रीय कर्मचारी X कैटेगरी के शहरों/कस्बों में रहता है तो उसका HRA बढ़कर 30 फीसदी हो जाएगा।
हाउस रेंट अलाउंस में अगला रिविजन 3% का होगा। DA के 50 फीसदी क्रॉस होने पर HRA को रिवाइज कर 30%, 20% और 10% कर दिया जाएगा।
कैसे डिवाइड होता है HRA?
X कैटेगरी में 50 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर आते हैं। इन शहरों में जो केंद्रीय कर्मचारी तैनात हैं उन्हें 27 फीसदी HRA मिलेगा। वहीं, Y कैटेगरी के शहरों में 18 फीसदी होगा और Z कैटेगरी में 9 फीसदी होगा।लेकिन अब HRA में ३% की बढ़ोतरी होनेवाली है।
महंगाई भत्ते में इजाफे के साथ ही कर्मचारियों का दूसरा भत्ता भी 3 फीसदी बढ़ जाएगा, इससे उनकी सैलरी में तगड़ा इजाफा होने की पूरी संभावना है।
यह भी पढ़े :INCREMENT IN DA : सरकारी कर्मचारीओ को मिला नए साल का तोहफा ,DA में मिलेगी 4 % की बढ़ोतरी !