Kawasaki ने पहले लॉन्च की गई Ninja H2R की कीमत 75.80 लाख रुपये रखी थी.

Image Credit: Google

वहीं अब कंपनी ने इसके नए मॉडल को नई कीमत के साथ बाजार में उतारा है.

Image Credit: Google

इस बाइक को कंपनी ने लेटेस्ट फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है. नई Kawasaki Ninja H2R में बहुत कम बदलाव किए हैं.

Image Credit: Google

स्टाइलिंग में नहीं किए चेंज

इस बाइक में पहले जैसे ही ऐरोडायनैमिक विंगलेट्स, राइडर ओनली सैडल और एक सिंगल साइड स्विंग आर्म दिया गया है.

Image Credit: Google

इंजन (Engine)

इस बाइक में  998cc का इनलाइन 4-सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन का यूज किया गया है, इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

Image Credit: Google

Suspension And Braking

फ्रंट में 43mm अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में Ohlins TTX36 गैस चार्ज्ड मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है.

Image Credit: Google

 ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट में 330 mm का डुअल डिस्क ब्रेक और रियर में 250mm का सिंगल डिस्क ब्रेक दिया है.

Image Credit: Google

कीमत की बात करें तो इसके डिस्क ब्रेक वर्जन की कीमत ₹75.8 lakhs - ₹79.9 lakhs

Image Credit: Google