ना LIC, ना पोस्ट ऑफिस, बस 30 रुपए बचाकर कर ऐसे मिलेंगे महीने के 15 हजार

महीने का फिक्स इनकम हो, ऐसा हर कोई चाहता है. खासकर जब आप रिटायर होने की प्लानिंग कर रहे हो। 

अगर आपकी उम्र 25 से 30 के बीच है तो रोज 30 रुपए बचाकर आप फिक्स मंथली इनकम सेट कर सकते हैं। 

आपको इसके लिए ना ही किसी एलआईसी स्कीम या पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम में पैसा लगाने की जरूरत होगी। 

मान लीजिए आप रोज के 30 रुपए सेव करते हैं तो आप महीने के 900 रुपए बचा लेंगे, जिसे हम औसत 1 हजार मान लेते हैं। 

अगर आप 1 हजार रुपए की एसआईपी करते हैं और आपको 15% का औसत रिटर्न मिलता है तो अगले 25 साल में 32.8 लाख रूपए का फंड बना लेंगे। 

फिर इन पैसों को आप किसी बैंक में FD करा दें. अगर आपको बैंक से औसत 7% का भी रिटर्न मिलता है। 

तो आपको एक साल में जितने रुपए का इंटरेस्ट मिलेगा. वह पैसे आपके मंथली 15 हजार के टार्गेट से अधिक होंगे। 

क्या गर्मी में Ac के साथ चला सकते है पंखा ? अपनाएं यह तरीका कम आएगा बिजली बिल