पेट्रोल के साथ इलेक्ट्रिक से भी चलेगी ये बाइक! आ गई दुनिया की पहली हाइब्रिड बाइक

Image Credit : Google

Kawasaki Ninja 7 Hybrid जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Kawasaki ने अपनी मशहूर बाइक Ninja को अलग ही अंदाज में पेश कि है. कंपनी ने इस बाइक के नए हाइब्रिड वर्जन को लॉन्च किया है.

Image Credit : Google

ये दुनिया की पहली हाइब्रिड बाइक है जो कि ICE इंजन के साथ ही इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से भी चलेगी.और इसमें रेगुलर पैरलल-ट्विन इंजन के साथ ही इलेक्ट्रिक मोटर भी इस्तेमाल किया है.

Image Credit : Google

 इस नई बाइक को Ninja 7 Hybrid नाम दिया गया है, जिसे फिलहाल यूरोप और यूके लॉन्च कि गई है. कंपनी ने इस बाइक में एडवांस तकनीक और फीचर्स से अपडेट किया है।

Image Credit : Google

इस बाइक में 451cc का पैरलल-ट्वविन इंजन दिया गया है साथ ही इसमें 9-किलोवॉट (12Ps) की पावर जेनरेट करने वाला 48 - वोल्ट का बैटरी पैक भी दिया है.

Image Credit : Google

यह बाइक 58.3PS की पावर जेनरेट करता है लेकिन इसे ई- बूस्ट टेक्नोलॉजी से 68.6PS तक बढ़ाया जा सकता है. इस बाइक में लिथियम बैटरी को सीट के नीचे लगाया गया है.

Image Credit : Google

Ninja 7 Hybrid को 650 सीसी से 700 सीसी सेग्मेंट की बाइक्स जैसे ही परफॉर्म करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. ये भी कहा गया है कि इसका एक्जेलरेशन 1000 सीसी की सुपरस्पोर्ट बाइक्स जैसा है.

Image Credit : Google

Ninja 7 Hybrid को 650 सीसी से 700 सीसी सेग्मेंट की बाइक्स जैसे ही परफॉर्म करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. ये भी कहा गया है कि इसका एक्जेलरेशन 1000 सीसी की सुपरस्पोर्ट बाइक्स जैसा है.

Image Credit : Google

जहां पावर के मामले में ये बाइक 1000 सीसी वाले बाइक को टक्कर देती है वहीं इसका माइलेज किसी 250 सीसी की बाइक जितना है.

Image Credit : Google

लेकिन स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम का लाभ बेहतर माइलेज के तौर पर जरूर देखने को मिलेगा. इसमें एक "ऑटोमेटिक लॉन्च पोजिशन फाइंडर" सिस्टम दिया गया है जो यह बताता है की आप पहले गैर में है।

Image Credit : Google

इसकी हैंडलिंग को बेहतर बनाने के लिए इसमें ट्रेलिस-टाइप चेसिस के मॉडिफाइड वर्जन का उपयोग किया गया है, और 48V लिथियम-आयन बैटरी को चेसिस के बीच में रखा गया है.

Image Credit : Google

चालक इस बाइक में तीन राइडिंग मोड्स (स्पोर्ट- हाइब्रिड, इको-हाइब्रिड और ईवी) के बीच स्विच कर सकते हैं, इसका उपयोग कई राइडिंग परिस्थितियों में आप इसका इस्तेमाल कर सकते है.

Image Credit : Google

फिलहाल इसकी कीमत के बारे में अभी कोई अपडेट नहीं आया है, यह बाइक जनवरी 2024 तक बाजार में बिक्री के लिए लॉन्च कि जाएगी. संभव है कि इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जायेगा।

Image Credit : Google