India Cricket Team के युवा बल्लेबाज शुभम गिल ने अपने करिअर और भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।
Image Credit: Google
शुभम गिल को क्रिकेट के अलावा अपने प्रसनल जिंदगी की वजह से भी जाने जाते है।
हम आज आपको शुभम गिल के माता और पिता के बारेमे बताने वाले है।
शुभम गिल के पिता का नाम लखविंदर सिंह है । बेटे को क्रिकेटर बनाने में उनका सबसे बड़ा योगदान है।
उन्होंने बताया की शुभम को क्रिकेटर बनाने में करीब 15 साल लग गए। कई सालों तक शुभम परिवार को छोड़ कर दूर रहा है।
शुभम गिल ने एक इंटरविव बताया की आज मै जो भी हु ओ मै अपने पिता की वजह से हु।
शुभमन की मां का नाम कीरत है। जो काफी मोड़ान टाइप की है।
शुभम गिल कई बार अपने माँ संग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करता रहता है।
शुभमन गिल की मां एक हाउस वाइफ हैं। कीरत पर वेस्टर्न हो या फिर एथनिक हर तरह का आउटफिट पहनती है।
गिल के मुताबिक उनकी सफलता के पीछे जितना पिता की योगदान है, उतनाही माँ का भी है।
Learn more