Image Credit - Google  

UPI से किसी गलत खाते में पैसा हुवा ट्रांसफर,तो कैसे मिलेंगे वापस ?

जब UP Iसे हो जाये गलत पेमेंट

जल्द बाजी में UPI से पेमेंट करते समय अगर गलती से दूसरे के अकाउंट में हो जाये तो की आपको रिटन मिल सकता है, आइये जानते है 

UPI में डायरेक्ट ट्रांसफर

UPI से एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफरकिया जाता है, इस में पैसा रिवर्स पाने का चांस काम होता है।

पहले करें रिकवेस्ट

UPI से एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफरकिया जाता है, इस में पैसा रिवर्स पाने का चांस काम होता है।

भेजें अलर्ट 

आपका UPI ट्रांसफर गलत हुवा है,तो आपको सबसे बैंक और UPI को सुचना देना होता है। 

रखें UPI ट्रांसफर रेकॉर्ड  

आपको अपने UPI पेमेंट के सभी रिकॉर्ड आपके पास होना चाहिए। आपके पुराने ट्रांजेक्शन को संदेहास्पद ट्रांजेक्शन मैच कर सके।

RBI में कर सकते हैं शिकायत

गलती से किसी और के खाते में UPI पेमेंट हो जाने पर आप RBI के ओम्बुड्समैन को  सूचना दे सकते हैं।

UPI में पैसा नहीं आता वापस

UPI में गलती से पैसा ट्रांसफर होने के बाद वह असल में पैसा रिटन नहीं आता  हालांकि अगर वो पैसा रिसीवर के अकाउंट में पड़ा है, तब बैंक, आरबीआई और ऐप आपकी मदद करती है।

सावधानी से करें UPI पेमेंट

UPI पेमेंट करते समय आईडी, फोन नंबर और बाकी जानकारी अच्छे से चेक करके ही पैसा ट्रांसफर करे।