गर्मी आने से पहले AC को ऐसे करें रेडी, मिलेगी ठंडी हवा
भारत में अब सर्दियों के दिन जा रहे हैं और गर्मी आ रही है.
अब पूरा एक सीजन बंद रहने के बाद AC शुरू करना होगा.
इसे शुरू करने से पहले कुछ जरूरी टिप्स अपना लें.
फिल्टर में धूल-गंदगी जम जाती है. इसे साफ कर लें.
आउटडोर की भी सफाई जरूरी है.
कंडेनसर और इवेपोरेटर कॉइल्स में भी गंदगी जमी हो सकती है. इसे भी साफ कर लें.
AC को शुरू करने से पहले रेफ्रिजरेंट लेवल को भी चेक कर लें.
वायर्स को कई बार चूहे काट देते हैं इन्हें भी चेक कर लें.
मोड्स और टेम्परेचर लेवल को भी एडजस्ट कर लें.
1.5 Ton Ac लगाये कम कीमत पर !
More Stories