Image Credit: Google

9% तक शानदार ब्याज कमाने का मौका, इन 5 बैंकों में डाले पैसे। 

शेयर मार्केट में निवेश करने पर जबरदस्त रिटर्न मिलता है पर वहा पैसे डूबने के चांसेस बहुत ज्यादा है।

इसलिए सीनियर सिटीजन्स बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसा रखते हैं जहां उनको गारंटीड रिटर्न मिलता है।

वैसे तो बैंक FD की जमा पर 6%-8% तक ब्याज देती है लेकिन कुछ बैंक सीनियर सिटीजन्स को FD पर 9% तक ब्याज रिटर्न दे रही हैं।

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजन्स को 6 महीने से 201 दिन की FD पर 9.25% ब्याज, 501 दिन की FD पर 9.25% ब्याज, 701 दिन की FD पर 9.45% और 1001 दिन की FD पर 9.50% ब्याज रिटर्न दे रही है.

Unity Small Finance Bank

2 करोड़ से कम राशि पर FD पर उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को 8% से ज्यादा तो सीनियर सिटीजन्स को 2-3 साल की FD पर 9.10% तक ब्याज रिटर्न दे रहा है।

Utkarsh Small Finance Bank

एक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को 444 और 888 दिन की एफडी पर 8.50% और 8.25% तक ब्याज ऑफर करता है। 

Equitas Small Finance Bank

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को 2 करोड़ से कम रकम वाली 365 दिन की एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 8.50% और सीनियर सिटीजन्स को 9.00% रिटर्न दे रहा है। 

Jana Small Finance Bank

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में 15 महीने से 2 साल की FD पर 9% और 2 से 3 साल की एफडी पर 9.10% ब्याज रिटर्न दे रहा है. इन एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 8 फीसदी से अधिक ब्याज दिया जा रहा है

Suryoday Small Finance Bank

कोच का खुलासा, रोहित शर्मा से मुंबई इंडियंस ने क्यों छीनी IPL कप्तानी,