Image Credit: Google
शेयर मार्केट में निवेश करने पर जबरदस्त रिटर्न मिलता है पर वहा पैसे डूबने के चांसेस बहुत ज्यादा है।
इसलिए सीनियर सिटीजन्स बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसा रखते हैं जहां उनको गारंटीड रिटर्न मिलता है।
वैसे तो बैंक FD की जमा पर 6%-8% तक ब्याज देती है लेकिन कुछ बैंक सीनियर सिटीजन्स को FD पर 9% तक ब्याज रिटर्न दे रही हैं।
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजन्स को 6 महीने से 201 दिन की FD पर 9.25% ब्याज, 501 दिन की FD पर 9.25% ब्याज, 701 दिन की FD पर 9.45% और 1001 दिन की FD पर 9.50% ब्याज रिटर्न दे रही है.
2 करोड़ से कम राशि पर FD पर उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को 8% से ज्यादा तो सीनियर सिटीजन्स को 2-3 साल की FD पर 9.10% तक ब्याज रिटर्न दे रहा है।
एक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को 444 और 888 दिन की एफडी पर 8.50% और 8.25% तक ब्याज ऑफर करता है।
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को 2 करोड़ से कम रकम वाली 365 दिन की एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 8.50% और सीनियर सिटीजन्स को 9.00% रिटर्न दे रहा है।
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में 15 महीने से 2 साल की FD पर 9% और 2 से 3 साल की एफडी पर 9.10% ब्याज रिटर्न दे रहा है. इन एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 8 फीसदी से अधिक ब्याज दिया जा रहा है