Image Credit: Google

4.69 लाख कीमत, 14 सेफ्टी फीचर्स! Renault ने लॉन्च की सबसे सस्ती ऑटोमेटिक कार!

फ्रांस की कार निर्माता कंपनी Renault ने इंडियन मार्केट में अपनी सबसे सस्ती कार Renualt KWID के नए अवतार को लॉन्च किया है.

आकर्षक लुक और दमदार फीचर्स से लैस इस छोटी कार की शुरुआती कीमत 4.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

नए अपडेट्स के बावजूद कंपनी ने इस कार की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है. अब ये कार 3 नए डुअल-टोन एक्सीटरियर पेंट स्कीम के साथ बाजार में उपलब्ध होगी.

इस  वेरिएंट में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।  कंपनी ने इस कार की सेफ्टी को भी पहले से और भी बेहतर बनाया है.

नई हैचबैक कार में अब 14 ऐसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जो कि स्टैंडर्ड है.

इंजन मैकेनिज़्म में कोई बदलाव नहीं किया गया है, ये कार पहले की ही तरह 1.0 लीटर, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ आ रही है,

5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस ये हैचबैक कार कुल 4 वेरिएंट्स में लॉन्च की गई है.

इसका ऑटोमेटिक वेरिएंट RXL (O) AMT से शुरू होता है जिसकी कीमत 5.44 लाख रुपये है,

इसकी तुलना में Maruti Alto K10 के ऑटोमेटिक वेरिएंट VXI AT की कीमत 5.61 लाख रुपये से शुरू होती है.

Mercedes भारत में लेकर आया गरीबों की बजट में सबसे सस्ती वाली SUV