Business ideas :
जैसे की सभी को पता है की आज के समय में कई लोग बड़ी कंपनी की Franchise लेकर अपना बिजनेस शुरू कर देते है। आज हम आपको एक ऐसा New Startup Business Idea के बारेमे बताने वाले है। जिसमें आपको किसी बड़ी कंपनी की Franchise नहीं लेनी पड़ेगी ग्राहक आपकी दुकान को ढूंढते हुए आएंगे।
भारत देश में गरीबी और बेरोजगारी बहुत ज्यादा है। लेकिन भारत में प्रतियोगिता, पुरस्कार और मोटिवेशन कभी कम नहीं होते। अब तो प्ले स्कूल लेवल पर भी बच्चों को मेडल और ट्रॉफी दिए जाने लगे हैं।
आपको बता देकि भारत में साल 2022 में मेडल और ट्रॉफी का मार्केट साइज 2000 करोड़ था। इस पूरे मार्केट पर केवल चार कंपनियां राज करती हैं। भारतीय मेडल और ट्रॉफी कंपनी, ट्रॉफी इंडिया, मेडल और ट्रॉफी हाउस, ट्रॉफी और मेडल प्लांट।
जैसे की आप समाज ही गए होंगे की हम किस बिजनेस के बारेमे बात कर रहे है। यदि आप आपकी खुद की अपने शहर में एक (दुकान) ट्रॉफी हाउस खोलते है तो आप इस Business ने मोटी कमाई कर सकते है।
आपको कुछ नहीं करना है सिर्फ आपको कंपनियों से डायरेक्ट कांटेक्ट करना है और ज्यादा ट्रॉफी खरीदना है। जोकि आपको कंपनियों से कम दामों में मिल जाएँगी। और फिर आप इसे अपने हिसाब से बेच सकते है।
Business Opportunities In India
कॉलेज स्टूडेंट्स एवं ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट कैंडिडेट्स के लिए यह काफी अच्छी Business Opportunity है। इसमें ना तो कोई मशीन लगानी है और ना ही कोई प्रोडक्ट बनाना है। आप इस बिजनेश से अच्छा खासा पैसा कम लेंगे।
Profitable Business Ideas In India
इस Business में काफी अच्छा प्रॉफिट होता है। प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों को 20 से 50% मिलता है। लेकिन प्रोडक्ट बेचने वाले दुकानदारों को कम से कम 100% का फायदा होता है। कुछ Medal और Trophy ऐसे होते हैं जिनकी बिक्री संख्या कम होती है लेकिन प्रॉफिट मार्जिन 500% तक होता है।
इसेभी पढ़िए – ये 5 बिजनेस कहीं भी करें शुरू, कम लागत में होगा तगड़ा मुनाफा!