Share markest में हर कोई आज निवेश करना चाहता है और कम समय में मोटा मुनाफा कमाकर आराम की जिंदगी जीना चाहता है। नई टेक्नोलॉजी आने के बाद शेयर बाजार में निवेश करना यानी कारोबार करना बहुत आसान हो गया है।
लेकिन इस आसान तरीके से और लगातार ज्यादा रिटर्न पाने की लालच से निवेशकों को नुकसान भी होता है। और बहुत से लोग टीवी पर न्यूज़ देखकर Share markest में स्टॉक खरीद बेच (Buy Sale) करते है।
क्या आप भी झी बिज़नेस न्यूज़ चैनल्स (Zee Business News channels) देख कर के शेयर बाज़ार में स्टॉक खरीद-बेच (Buy-Sale )रहे थे तो संभव है कि आप भी इस का शिकार हुवे होंगे।
कुछ दिन पहले झी बिज़नेस न्यूज़ चैनल्स (Zee Business News channels) के 15 एक्सपर्ट्स के खिलाफ सेबी (SEBI )ने एक्शन लिया है। क्युकी वह लोग स्टॉक को मणिपुलट कर रहे थे। और उनपे 7 करोड़ 41 लाख का फाइन भी लगी है।
आसान भाषा में समझा जाये की झी बिज़नेस न्यूज़ चैनल्स (Zee Business News channels ) वह 15 एक्सपर्ट्स पहले से ही स्टॉक खरीद कर रख रहे थे। और उसके बाद वह टीवी पर आकर वह स्टॉक के बारे में बताते थे। उसके बाद एक्सपर्ट्स की बात सुनकर जो रिटेलर लोग (आम आदमी ) न्यूज़ देखकर वह स्टॉक में इन्वेस्ट करते थे।
उसका उल्टा (opposite )ही होता था। क्यू की यह लोग उस समय अपने स्टॉक को बेच (sale ) दे रहे थे।
आज बहुत से फाइनेंशियल इन्फ्लुएंसर्स इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर शेयर बाजार से कमाने का ‘जुगाड़’ बताते हैं। और यह लोग दूसरों को निवेश की सलाह देते हैं।
इसी तरह शेयर बाजार में भी अलग-अलग तरीके से स्कैम हो रहे हैं. आप को खुद को बचाने के सबसे पहले आप को Share markest की जानकारी रहनी चाहीये। किसी भी स्टॉक लेने से पहले आप उसकी पूरी जानकारी निकाल ले। फिर उसके बाद उस चीज में इन्वेस्ट करे।
आप को उनमें तभी निवेश करना चाहीये जब आपके पास अपना पैसा खोने की क्षमता हो। अगर आपकी क्षमता नहीं है तो दूर रहें।
अगर आप के साथ कुछ गलत या स्कैम हुआ हो तो सेबी और दोनों बड़े स्टॉक एक्सचेंज यानी पीएससी और एर ऐसे टिप्स की शिकायत के लिए ईमेल आईडी और फोन नंबर दिए गए हैं।
इसलिए आप लोग सावधान रहिये और Share markest में सजग रहे और सतर्क रहे।
इसेभी पढ़िए – Sarkar De Rahe Garh Par Solar Panels Lagwane Par 75 Percent Subsidy