क्या गर्मी में Ac के साथ चला सकते है पंखा ? अपनाएं यह तरीका कम आएगा बिजली बिल
एसी और पंखा : अक्सर कुछ लोग एयर कंडिशनर (AC) चलाते समय पंखा नहीं चलाते।
पंखा चलाने से क्या होंगे : दरसल जब आप AC के साथ पंखा चलायेगे तो पंखा पुरे कमरे में ठंडी हवा को प्रवाहित करेगा।
खिड़की बंद कर दे : जब आप एसी और पंखा साथ चला रहे हो तो रूम की खिड़किया और दरवाजे को पूरी तरह से बंद कर दे।
गर्म हवा : इससे बाहर की गर्म हवा अंदर नहीं आएगी और कमरे की ठंडी हवा बाहर नहीं जायगी।
बिजली की बचत : जब आप अपने घर में एसी के साथ पंखा भी चालू करके रखते है तो इससे बिजली की बचत होती है।
AC का टेम्प्रेचर : इसके लिए आप AC का टेम्प्रेचर से 24 से 26 के बिच ही सेट करे। और पंखा स्लो स्पीड पर चलाये।
बिजली की खपत : इससे कमरा जल्दी ठंडा हो जायगा और काम तापमान पर AC चलाने से आपको बिजली की खपत काम होंगी।
बिजली बिल : तापमान काम रखने से AC के कंप्रेसर पर अधिक जोर नहीं पड़ता , जिससे बिजली का बिल काम आता है।
Flipkart AC Offers: Air Condition के दाम में बम्पर छूट
Learn more