HDFC Bank से ₹15 लाख पर्सनल लोन 5 साल के लिए लेने पर जानें EMI? कितना ज्यादा चुकाएंगे आप?

एचडीएफसी बैंक मौजूदा समय में 10.75% से 24% तक सालाना ब्याज पर पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है।

10.75% शुरुआती ब्याज दर उन कस्टमर्स को ऑफर किया जाता है जिनका सिबिल स्कोर 750 से ऊपर है।

अगर आप 10.75% ब्याज दर पर 5 साल के लिए 15 लाख रुपये पर्सनल लोन लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपकी ईएमआई 32,427 रुपये बनेगी।

5 साल बाद आप बैंक को इस लोन के बदले 4,45,616 रुपये सिर्फ ब्याज के तौर पर बैंक को चुकाना होगा। यानी इतनी रकम आप ज्यादा चुकाएंगे।

बैंक को आखिर में आप इस पर्सनल लोन के बदले ब्याज सहित कुल 19,45,616 रुपये लौटाएंगे। 

ध्यान रखें कि आपका सिबिल स्कोर जितना कमजोर होगा, आपको उतनी ही ऊंची ब्याज पर पर्सनल लोन लेना पड़ेगा।

Aadhaar Card वालों को फ्री में मिल रही है यह सुविधा