RENEWABLE ENERGY :
रिन्यूएबल सेक्टर में पिछले कुछ महीनो से तेजी देखने को मिल रही है।आनेवाले समय में रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर सरकार के कुछ गोल है,जिससे सरकार का फोकस इसकी और और भी बढ़ गया है।2025 से लेकर आनेवाले कुछ सालो तक इसमे तेजी देखि जाएगी।क्युकी लोगो का इंट्रेस्ट रिन्यूएबल एनर्जी की और बढ़ने लगा है।
2024 में पेश हुए बजट में निर्मला सीतारमण द्वारा की गयी घोषणा में बताया है की,इस समय रिन्यूएबल सेक्टर पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है जिसके तहत इस साल १ करोड़ से ज्यादा घरो को सोलर एनर्जी पर निर्भर करेंगे। जिससे सभी घरो की छतो पर सोलर प्लांट लगाए जायेंगे और बिजली की बचत की जाएगी।
निर्मला सीतारमण की इस घोषणा से RENEWABLE ENERGY के सेक्टर में लगातार तेजी चल रही है।
RENEWABLE ENERGY SECTOR:
सोलर एनर्जी में मिली सफलता से, लोगो का इंट्रेस्ट इसकी और बढ़ने लगा है ,और हर कोई इसे लगाने के बारे में सोच रहे है। सोलर लगाने के दो फायदे है,एक तो बिजली की बचत हो रही है और दूसरा फ्री में एनर्जी का उपयोग करके बिजली बनाई जा रही है ,जिसे लगाने के लिए सब्सिडी भी दी जा रही है। जिससे RENEWABLE ENERGY के और झुकाव बढ़ने लगा है और इसमें सबका फायदा ही फायदा है।
रिन्यूएबल सेक्टर की यह पांच कंपनिया जो की सरकारी कंपनियां है ,renewable energy में निवेश करके जल्द ही शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म में 100% से ज्यादा प्रॉफिट कमा सकती हैं।
इन सरकारी कंपनियों से मिलेगा अच्छा रिटर्न :
कुछ सरकारी कम्पनिया निवेशको को अच्छा रिटर्न दे रही है।ऐसी ही कुछ सरकारी कम्पनिया है जैसे IREDA ,NTPC, NHPC ,SJVN ,IEX जो इस प्रकार देगी रिटर्न –
इंडियन RENEWABLE ENERGY डेवलमेंट एजेंसी लिमिटेड, यह कंपनी बेसिकली सोलर पावर, विंड पावर ,हाइड्रो पावर, ट्रांसमिशन, इथेनॉल ,बायोगैस का बिजनेस करती है।इंडियन एनर्जी एक्सचेंज लिमिटेड और वेब सोलर कंपनी में निवेशक निवेश करके जल्द ही अच्छा सा रिटर्न ले सकते हैं। पिछले 1 साल से लगातार इस कंपनी में तेजी है जो निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे रही है और आगे भी ऐसा ही रिटर्न दे सकती है।
नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन और नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन भी एक सरकारी कंपनी है जो की रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़ी हुई है। एनएचपीसी इस कंपनी के शेयरों ने पिछले 1 महीने में निवेशकों को सौ पर्सेंट का रिटर्न दिया है और आगे शॉर्ट टर्म में ऐसी ही तेजी दिखा सकता है।
और पढ़े:SUBSIDY FOR SOLAR PANELS सरकार दे रहे घरों पर सोलर पेनल्स लगवाने पर 75 फीसदी सब्सिडी।