ROOFTOP SOLAR PANEL: छत पर सोलर पैनल लगवाने पर मिलेगी 60 % की सब्सिड़ी और साथ होगी 18000 की बचत भी !

ROOFTOP SOLAR PANEL:

हालही में हुयी 2024 की अंतिम बजट बैठक में निर्मला सीतारमण द्वारा की गयी घोषणा में एक करोड़ घरों की छत पर सोलर पैनल लगवाने का जिक्र था,जिसे काफी सराहना मिल रही है जिसके जरिए छत पर सोलर पैनल लगवाने वाले लाभार्थियों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी तथा 18000 रुपये की बचत भी होगी।

तो ये सुचना आपके लिए लाभदायक साबित होगी जिसमे आपका फायदा ही फायदा है।रिन्यूएबल सेक्टर में 2024 के अंतिम बजट की घोषणा के बाद लगातार तेजी देखने को मिल रही है।कुछ सरकारी कंपनियां है जो इसमें निवेश करके जल्द ही निवेशकको शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म में 100% से ज्यादा प्रॉफिट कमा के दे सकती हैं।

अंतिम बजट में वित्तमंत्री का ऐलान:

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल १ करोड़ घर के छतो पर सोलर पैनल लगवाने की घोषणा की है ,जिसके तहत लाभार्थी को ३०० यूनिट बिजली फ्री में मिलेगी।और ३०० यूनिट से ज्यादा बननेवाली बिजली को आप बेचकर प्रतिवर्ष 15 से 18 हजार रुपये की बचत कर सकते हो।

सोलर पैनल के भी अनगिनत फायदे है जिसमे आपको बिजली तो मुफ्त मिलेगी ही साथ में १८००० की बचत भी होगी। इस फील्ड में ज्ञान रखनेवाले लोगो को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे जैसे मेंटनेंस ,इंस्टालेशन करनेवाले वर्कर को ।

ROOFTOP SOLAR PANEL पर क्या है ऊर्जा मंत्री आरके सिंह का कहना ?

ऊर्जा मंत्री आरके सिंह का कहना है की ,१ करोड़ घरो पर सोलर पैनल लगवाने से लेकर मेंटनेंस भी सरकार ही करेगी। सोलर पैनल लगवाने के लिए ४० %की सब्सिडी भी दे रहे थे ,पर अब इसे बढ़ाकर ६०% किया जायेगा।सब्सिडी मिलते ही सोलर पैनल लगवाने का काम कम्पनिया द्वारा शुरू किया जायेगा। सोलर सिस्टम लगने के बाद से ही सारा खर्चा सोलर पैनल से निर्मित ऊर्जा से होगा।

सोलर पैनल से होनेवाली कमाई :

छत पर सोलर पैनल लगाने के अनगिनत फायदे है जिसमे ,सोलर पैनल निर्मित ऊर्जा से घर के सारे उपकरण चलाये जायेंगे जिससे बिजली की बचत होगी। अतिरिक्त बननेवाली बिजली को आप बेच सकते है।अतिरिक्त बिजली से पब्लिक सेक्टर की कंपनियां लोन का भुगतान कर सकेंगी।

सोलर पैनल की आयु भी २५ साल की है जिससे आपको २५ साल तक बिजली फ्री मिलती रहेगी। आपको इलेक्ट्रिक बिल का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। और इस तरह से हम रिन्यूएबल एनर्जी पर निर्भर हो जायेंगे जो कभी ख़त्म नहीं होगी। जिससे हमारे नैसर्गिक संसाधनों का भी नाश नहीं होगा।

और पढ़े :SUBSIDY FOR SOLAR PANELS सरकार दे रहे घरों पर सोलर पेनल्स लगवाने पर 75 फीसदी सब्सिडी।

अक्षय खन्ना की 7 प्रतिष्ठित फिल्में 7 फिल्में जिन्होंने सिद्धार्थ को महान बनाया उर्मीला मातोंडकर द्वारा 7 उत्कृष्ट प्रदर्शन अदिति राव हैदरी द्वारा निभाई गई 7 प्रतिष्ठित भूमिकाएँ सार्थक- देव आनंद द्वारा निभाई गई 7 याद रखने लायक भूमिकाएं