Image Credit: Google
जैसे की सभी को पता ही होगा की देश की सबसे बड़ी बैंकों में सें एक SBI बैंक है।
SBI फिर से अपने ग्राहकों के लिए एक जबरदस्त टर्म डिपॉजिट स्किम लेकर आई है।
इस स्कीम का मुख्य उदेश्य इको फ्रेंडली प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा देने के लिए पैसा इकट्ठा करना।
SBI की ग्रीन रूपी टर्म डिपॉजिट स्कीम का मेन फोकस देश में ग्रीन फाइनेश इकोसिस्टम को बढ़ावा देना।
यह ग्रीन फिक्स्ड डिपॉज़िट स्कीम रेगुलर टर्म डिपॉज़िट स्कीम की तरह एक फ़िस्क़ जमा रकम पर पूर्व निर्धारित ब्याज देती है।
इस एफडी स्कीम में निवासी (Residents), गैर- व्यक्ति (Non-Individuals) और एनआरआई ग्राहक (NRI Customers) निवेश कर सकते है।
SBI ग्रीन टर्म डिपॉजिट स्कीम के तहत 1111 दिन, 1777 दिन और 2222 दिन की फिक्स्ड टर्म डिपॉजिट पर अलग-अलग दरों से ब्याज दिया जाता है।
1111 दिन और 1777 दिन की एफडी स्कीम पर सामान्य ग्राहकों को 6.65% और सीनियर सिटीजन्स को 7.15% ब्याज मिलेगा.
2222 दिन की एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 6.40% और सीनियर सिटीजन्स को 7.40% ब्याज मिल रहा है