BAL JIVAN BIMA SCHEME : पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम बच्चो के लिए है वरदान!

BAL JIVAN BIMA SCHEME :

बच्चो के जन्म से ही माता पिता को उनके भविष्य की चिंता सताने लगती है। उनके जन्‍म के साथ ही पैरेंट्स की प्‍लानिंग शुरू हो जाती है ,ऐसे में माता पिता पहले ही उनका फ्यूचर सिक्योर हो इसलिए बच्‍चों के लिए एफडी, पीपीएफ, सुकन्‍या समृद्धि वगैरह तमाम स्कीमों में निवेश करते है।माता पिता के चिंता को दूर करने के लिए ही एक ऐसी ही (बाल जीवन बिमा योजना )योजना है जिसके बारे में हम इस लेख में बताएँगे।

पोस्‍ट ऑफिस की एक स्‍कीम(Bal Jivan Bima Yojana)ऐसी है जो बच्‍चों को जीवन बीमा कवर देती है, लेकिन इसके बारे में बहुत लोगों को पता नहीं होता.अगर आप भी अपने बच्चों के लिए निवेश प्लान लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आप के लिए पोस्ट ऑफिस का बाल जीवन बीमा योजना एक अच्छा निवेश का ऑप्शन साबित होगा।

क्या है Post Office Bal Jeevan Bima Yojana ?

पोस्‍ट ऑफिस की बाल जीवन बीमा (Bal Jeevan Bima Scheme) की इस स्‍कीम को खासतौर पर बच्‍चों के लिए तैयार किया गया है। पोस्ट ऑफिस (Post Office) की बाल जीवन बीमा योजना ग्रामीण डाक जीवन बीमा (Rural Postal Life Insurance) के अंतर्गत आती है।

सरकार द्वारा खासतौर पर बच्चों के लिए बाल जीवन बीमा योजना को बनाया गया है। ये स्कीम पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस के तहत चलाई जाती है और इस स्कीम के तहत मैच्योरिटी पर 3 लाख रुपए तक का सम एश्योर्ड (Sum Assured) अमाउंट मिलता है।

बाल जीवन बीमा योजना को माता-पिता बच्चों के नाम पर खरीद सकते हैं। हालांकि केवल बच्चों को ही इसका नॉमिनी बनाया जा सकता है। लेकिन बाल जीवन बीमा को खरीदने के लिए बच्चों के माता-पिता की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस बाल जीवन बीमा का लाभ 5 से 20 साल तक के बच्चों को प्राप्त होगा।

बाल जीवन बिमा योजना में कितना करे निवेश ?

इस स्‍कीम में आप मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना तौर पर निवेश कर सकते हैं,बाल जीवन बीमा योजना के तहत प्रतिदिन 6 रुपए से लेकर 18 रुपए तक का प्रीमियम जमा किया जा सकता है।बाल जीवन बीमा योजना में 1000 रुपए के सम एश्योर्ड पर आपको और हर साल 48 रुपए का बोनस भी दिया जाएगा।

बाल जीवन बीमा योजना में मैच्योरिटी पर 1 लाख रुपए के सम एश्योर्ड का लाभ दिया जाता है। अगर कोई पॉलिसी होल्डर इस पॉलिसी को 5 साल के लिए खरीदा है तो उसे प्रतिदिन 6 रुपए का प्रीमियम जमा करना होगा।पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस के तहत 3 लाख रुपए तक का सम एश्योर्ड मिलता है, वहीं अगर आपने रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (RPLI) के तहत पॉलिसी ली है तो पॉलिसीहोल्डर को 1 लाख रुपए तक का सम एश्योर्ड मिलेगा।

Bal Jeevan Bima Yojana के लाभ :

  • 5 साल तक रेगुलर प्रीमियम भरने के बाद यह पॉलिसी पेडअप पॉलिसी बन जाती है।
  • बाल जीवन बीमा के तहत मैच्योरिटी पर पॉलिसी होल्डर को सारा पैसा दे दिया जाता है।
  • अगर मैच्योरिटी से पहले पॉलिसी होल्डर यानी माता पिता की मृत्यु हो जाती है तो बच्चे प्रीमियम को माफ कर दिया जाता है।
  • यदि बच्चे की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को सम एश्योर्ड का भुगतान कर दिया जाता है। इसके अलावा साथ में बोनस एश्योर्ड भी दिया जाता है।

Bal Jeevan Bima Yojana के लिए आवेदन कैसे करे?

  • बाल जीवन बीमा योजना के तहत आवेदन करने के लिए बच्चे के माता-पिता या अभिभावक को अपने निकटतम डाकघर में जाना होगा।
  • वहां से बाल जीवन बीमा आवेदन फॉर्म प्राप्त कर के उसमे बच्चे के बारे में पूरी जानकारी दर्ज करनी होगी साथमे पॉलिसी होल्डर की जानकारी भी फॉर्म में दर्ज करनी होगी
  • फॉर्म भरने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ जोड़कर वापस डाकघर में इस फॉर्म को जमा कर देना होगा। ऐसे आप बाल जीवन बीमा योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।

और पढ़े :POST OFFICE BRILLIANT SCHEME : आज ही आवेदन करे पोस्ट ऑफिस शानदार स्कीम और 20000 मंथली इनकम!

अक्षय खन्ना की 7 प्रतिष्ठित फिल्में 7 फिल्में जिन्होंने सिद्धार्थ को महान बनाया उर्मीला मातोंडकर द्वारा 7 उत्कृष्ट प्रदर्शन अदिति राव हैदरी द्वारा निभाई गई 7 प्रतिष्ठित भूमिकाएँ सार्थक- देव आनंद द्वारा निभाई गई 7 याद रखने लायक भूमिकाएं