फ़ास्टिंग ब्लड शुगर 135 mg/dLतक रहता है, नाश्ते में करें इन 4 फूड्स को शामिल,
Image Credit: Goole
डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिनके मरिज़ों के लिये ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखना बेहद ज़रूरी है।
डायबिटीज मरिज़ों की फॉस्टिंग शुगर हाई रहता है।
फास्टिंग शुगर हाई होने का कारण सुबह के समय शरीर की इंसुलिन संवेदनशीलता कम होना है।
डायबिटीज मरीज नाश्ते में कौन-कौन से फूड्स को शामिल करें कि ब्लड शुगर कंट्रोल रहे।
डायबिटीज मरीज ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए नाश्ते में ओट्स का सेवन करें।
ओट्स का करें सेवन
अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन के मुताबिक अंडा डायबिटीज कंट्रोल करने में सुरक्षित है।
नाश्ता में अंडा का करें सेवन
जिन लोगों की ब्लड शुगर हाई रहती है वो नाश्ते में उबले हुए छोले और राजमा का सेवन करें।
उबले हुए छोले या राजमा का करें सेवन
जिन लोगों की ब्लड शुगर हाई रहती है वो नाश्ते में भुने हुए चने का सेवन करें।
नाश्ते में करें भुने हुए चने का सेवन
Next Story