खुशखबर! अब Bank of Baroda ने किया 10000 करोड़ के नए प्लान का एलान!

Bank of Baroda :

हालही में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक Bank of Baroda की तरफ से नई स्कीम लॉन्च की गई है। रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक सरकारी बैंक Bank of Baroda अपनी हिस्सेदारी बेच रहा है.

नैनीताल बैंक में हिस्सेदारी खरीद के लिए 4-5 इन्वेस्टर्स ने बढ़ोतरी दिखाई है. Bank of Baroda को नैनीताल बैंक में हिस्सा बिक्री FY24 तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है. अब Bank of Baroda ने और एक बड़ी घोषणा की है।

Bank of Baroda ने बताया कि 7 साल के इंफ्रासट्रक्चर बॉन्ड्स के जरिए 10 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.जब सरकारी संस्था को जब पैसों की जरुरत होती है. तो वो बॉन्ड जारी करते हैं. जी हां, निवेशकों को एक फिक्स्ड ब्याज दिया जाएगा.

सरकारी बॉन्ड में निवेश करने के लिए आपको RDG बैंक खाता खोलना होगा और रिजर्व बैंक के पोर्टल पर जाकर बॉन्ड खरीदना होगा. यानि जब भी आपको मुनाफा दिखाई देगा तब आप इसी पोर्टल पर बेच भी सकते हैं. 4 ऑप्शन में पैसा लगाया जा सकता है.

  • ट्रेजेरी बिल्स
  • डेटेड गवर्नमेंट बॉन्ड
  • स्टेट डेवलपमेंट लोन
  • सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड.

इसेभी पढ़िए – शादियों के सीजन में बढी सोने की चमक जाने आज का सोने का ताजा भाव

अक्षय खन्ना की 7 प्रतिष्ठित फिल्में 7 फिल्में जिन्होंने सिद्धार्थ को महान बनाया उर्मीला मातोंडकर द्वारा 7 उत्कृष्ट प्रदर्शन अदिति राव हैदरी द्वारा निभाई गई 7 प्रतिष्ठित भूमिकाएँ सार्थक- देव आनंद द्वारा निभाई गई 7 याद रखने लायक भूमिकाएं