इस रिंग की मदद से आप किसी POS मशीन पर टच करके पेमेंट कर सकते हैं.

Image Credit: Google

ये रिंग ठीक उसी टेक्नोलॉजी पर काम करती है, जिस पर दूसरे NFC प्रोडक्ट्स करते हैं.

इंडिया में एक स्टार्टअप ने कॉन्टैक्टलेस पेमेंट वाली रिंग लॉन्च की है.  हम बात कर रहे हैं 7 Ring की.

इस रिंग को भारतीय ब्रांड 7 ने NPCI के साथ मिलकर डेवलप किया है. ये डिवाइस NFC पर काम करता है.

ये फीचर कई क्रेडिट कार्ड्स, सैमसंग पे और ऐपल पे के साथ आता है. ये रिंग भी इसी टेक्नोलॉजी पर काम करती है

कंपनी ने इस रिंग को भारत में 7 हजार रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है.

अर्ली बर्ड ऑफर के तहत कंपनी इस रिंग को 4,777 रुपये की कीमत पर बेच रही है.