अगर Gmail का करते हैं इस्तेमाल, तो आपका अकाउंट हो सकता है डिलीट!

Image Credit - Google  

Google Owned Gmail ने 1 दिसंबर 2023 से कुछ Account को डिलीट करने का निर्णय लिया है।

यह डिलीट होने के बाद आप google doc, कैलेंडर और फोटो को access नहीं कर पाएंगे।

इस निर्णय का मुख्य कारण Hackers के लिए निशाना बनना और यूजर्स की Security को बढ़ाना है।

आप Inactive Account यूजर हैं और आपके डेटा मौजूद है, सुरक्षित रखने के लिए जल्दी से बैकअप बना लेना चाहिए।

आपने लंबे वक्त से गूगल अकाउंट को लॉगिन नहीं किया हैं, तो आपका Account बंद हो सकता है।

Inactive Gmail Account को बंद करने का फैसला यूजर्स की Security के लिए है।

Inactive और पुराने Gmail यूजर्स को Hackers के लिए निशाना बनाना आसान होता है।

आपने Gmail  Account को पिछले 2 साल से इस्तेमाल नहीं किया है, उस Gmail में आपका डेटा मौजूद है, Gmail से अपना डेटा सेव कर ले।