क्रिकेट के महासंग्राम में कितना जरुरी है टीम इंडिया का जितना आखिर कौन होगा चमचमाती ट्रॉफी का हक़दार

ICC CRICKET WORLD CUP 2023 :आय सी सी क्रिकेट वर्ल्ड कप के महासंग्राम की जंग का आगाज आज हो रहा है। पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा। पहला मैच डिफेंडिंग वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंग्लैंड और रनर अप न्यूजीलैंड के बिच खेला जायेगा जिसकी शुरुआत दोपहर २ बजे से होगी। वर्ल्ड कप का आयोजन ५ अक्टूबर से १९ नवंबर के बिच होगा, तो आईये जानते उससे जुडी सारी जानकारी।

यह टूर्नामेंट छह हफ्ते से अधिक समय तक चलेगा। इसमें क्रिकेट की १० टीम ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करेगी। गुजरात का सबसे बड़ा शहर जो प्रधानमंत्री का गृहनगर अहमदाबाद है, उसे क्रिकेट के लिए चुना गया है, जो दुनिया का सबसे बढ़ा स्टेडियम है। विश्व कप में कुल ४५ मैच खेले जाने है ,जो की भारत के १० शहरो में खेले जाने है। इसमें १० टीमों के १५० खिलाडी हिस्सा लेंगे,और क्रिकेट के इस महाजंग को देखने के लिए दुनिया भरसे फैंस पहुंचेंगे ,जो क्रिकेट के दीवाने है।

वर्ल्डकप कब और कहा शुरू होनेवाला है ?

आय सी सी वर्ल्डकप २०२३ ५ अक्टूबर से शुरू होनेवाला है।
जिसमे इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बिच आज पहला सामना खेला जायेगा।
गुजरात के अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बिच टक्कर देखि जाएगी। तो क्या आप रेडी है पहले दिनसे शुरू होनेवाली जंग के लिए।

वर्ल्डकप में कौन सी कौन सी टीम शामिल ?

आगामी वर्ल्ड कप में कुल १० टीमें शामिल होगी। वर्ल्डकप का शेडूल आय सी सी जारी कर दिया है|
मेजबान देश के रूप में भारत ने अफगानिस्तान ,ऑस्ट्रेलिआ ,इंग्लैंड ,बांग्लादेश ,न्यूज़ीलैंड ,पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के साथ सीधी योग्यता हासिल कर ली है।
इन टीमों ने २०२० से २०२३ आय सी सी क्रिकेट वर्ल्डकप सुपर लीग में अपने प्रदर्शन के माध्यम से अपनी जगह अर्जित की है।
क्रिकेट के इस महाजंग में अफगानिस्तान ,ऑस्ट्रेलिआ ,बांग्लादेश ,इंग्लैंड ,भारत ,नेथरलैंड ,न्यूज़ीलैंड ,पाकिस्तान ,दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका ये सारी टीमें आपस में एक दूसरे को टक्कर देगी।

वर्ल्डकप ट्रॉफी की हैट्रिक लगाना चाहेगा इंग्लैंड :

जोस बटलर की कप्तानी में वह तीसरा वर्ल्डकप जितने के दावेदार है। जब की इंग्लैंड की टीम युवा नहीं है
२०१९ वर्ल्डकप के बाद २०२२ T २० विश्व कप भी इंग्लैंड ने ही जीता था।
अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजों के लिए मदतगार साबित होती है ,और इंग्लैंड के पास बेहतरीन बल्लेबाज है ,स्टोक्स भी सन्यास का फैसला वाप्पस लेकर लौट आये है।

भारत के पास कितने वर्ल्डकप है ?

भारतीय टीम दो बार क्रिकेट विश्व कप म विजेता रह चूका है।
जिसमे पहली बार १९८३ में कपिलदेव द्वारा और दूसरी बार २०११ में महेंद्र सिंह द्वारा जित हासिल कर चुके है।
इसके अलावा २००३ में क्रिकेट विश्व कप में उप विजेता रहा है।

क्या है टीम इंडिया के इरादे ?

भारत जिसने पिछले १५ साल से यह वर्ल्डकप नहीं जीता है वह भी अब नई उम्मीदों और नई टीम के साथ मैदान में उतरा है और इतिहास रचने के लिए तैयार है।
करीब ४५ मैच खेलने के बाद तय होगा की न्या सरताज कौन होगा ?तो ऐसी ही जानकारी पाने के लिए जुड़े रहिये हमारे आर्टिकल से जो आपको समय समय पर जानकारी देता रहेगा।
तो हमे इंतजार रहेगा उस दिन का जो चमचमाती ट्रॉफी का हक़दार होगा।