अगर आपसे पूछा जाए कि क्षेत्रफल के मुताबित दुनिया का सबसे बड़ा देश कौन सा है ।

Image Credit: Google

कितनी भूमि

World of Statistics के मुताबिक रूस के पास 17,098,242 वर्ग किलोमीटर भूमि है।

कनाडा

जानकारी के मुताबित क्षेत्रफल के हिसाब से दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश कनाडा है।

रूस

जो सवाल पूछा गया था उसका कोई भी जवाब रूस ही देगा। क्यूंकि रूस के पास सबसे ज्यादा जमीन है।

कितनी भूमि

कनाडा के पास 9,984,670 वर्ग किलोमीटर भूमि है।

तीसरा नंबर

लिस्ट में तीसरे नंबर पर चीन का नाम आता है, जिसके पास 9,706,961 वर्ग किलोमीटर भूमि है।

चौथा-पांचवां नंबर

चौथे नंबर अमेरिका 9,372,610 वर्ग किमी, पांचवें पर ब्राजील 8,515,767 वर्ग किमी का नंबर आता है।