Top 3 Tube Well Scheme :
नलकूप या बोरिंग करवाने के लिए इन तीन योजनाओं (Top 3 tube well scheme) में करें आवेदन, मिलेगा लाभ
अगर आपको भी आपने खेत में बोरिंग करवाना है तो इन तीन योजनाओंT(Top 3 tube well scheme) के तहत आप बोरिंग करवा सकते है। इन योजना में आवेदन करने पर आपको सरकार की और से बोरिंग के लिए सब्सिडी प्रदान की जाती है। जो आपको बहुत काम आ सकती है।
आपको तो पता है की अच्छी खेती के उपजाऊ के लिए जरूरी है कि किसानों के पास आधारभूत सिंचाई की सुविधा होनी चाइये। अपने देश में ऐसे बहुत सारे किसान जिनकी आय बहुत कम है, वह किसान सिंचाई की सुविधा विकसित नहीं कर पाता है। इसी को देकते हुए सरकार ने कम आय वाले किसानो के लिए लिए नलकूप योजना सुरु की है, जिससे वः किसान अपने खेत में बोरिंग करवा सकते है।
सरकार किसानों के लिए बोरिंग करवाने पर अनुदान देने और आर्थिक सहायता किसानो को देते आ रही है। इतना भी नहीं बल्कि सिंचाई की सुविधा विकसित करने के क्रम में सरकार नलकूप तक बिजली की पहुंच भी स्थापित कर रही है ताकि देश के किसान बहुत ही कम लागत में इलेक्ट्रिक पंप से खेत की सिंचाई करके और खेती में अच्छा खासा मुनाफा कर के अपने और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधार सके।
टॉप 3 नलकूप योजना
आइये जानते है उन तीन टॉप योजना के बारे कैसे उन योजना का लाभ ले सकते और है उस में आवेदन कर सकते है, पूरी जानकारी के लिए आगे के आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
आप बोरिंग के लिए बेहतरीन टॉप योजनाओं में आवेदन करके आप बढ़े आसानी से अपने खेत में बोरिंग का लाभ ले सकते है, इन टॉप 3 बोरिंग योजना (Top 3 tube well scheme) में आवेदन करके आप आसानी से कम लागत में बोरिंग अपने खेत में लगा सकते है।
इन में से कुछ योजनाओं पर आपको 50 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान दिया जाता है, जबकि ऐसी कुछ योजना में आपको पूरी तरह निःशुल्क बोरिंग की सुविधा प्रदान की जाती है।
1. उथले / मध्यम गहरे / गहरे नलकूप योजना
उथले नलकूप योजना
इस उथले नलकूप योजना के तहत किसानों को बोरिंग पर 10000 रुपए देने का अनुदान दिया जाता है और उस के साथ पंप सेट खरीद के लिए भी अधिकतम 9000 रुपए अनुदान भी दिया जाता है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस उथले नलकूप योजना के लिए लिंक https://scheme.jjmup.org/mi/index.php को ब्राउजर में ओपन करें।
मध्यम गहरे नलकूप योजना
अगर आप मध्यम गहरे नलकूप योजना के तहत किसानों को अधिकतम 50% या 75000 रुपए का अनुदान दिया जाता है और नलकूप के विद्युतीकरण के लिए सरकार आपको 68 हजार रुपए अतिरिक्त देती है। इस योजना में आवेदन करने के लिए इस लिंक https://scheme.jjmup.org/mi/index.php के तहत आवेदन कर सकते है।
गहरे नलकूप योजना
गहरे नलकूप योजना में किसानों को 50 प्रतिशत और 1 लाख रुपए दिए जाने का प्रावधान भी दिया जा सकता है। विद्युतीकरण के लिए 68000 रुपए की मदत प्रदान करती है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस लिंक https://scheme.jjmup.org/mi/index.php पर जा कर आप आवेदन कर सकते है।
2. डॉ राम मनोहर लोहिया सामूहिक नलकूप योजना
- योजना के तहत अधिकतम 5 लाख रुपए अनुदान दिया जाता है।
- कुल लागत का 100% तक हो सकता है।
- 100% अनुदान केवल एससी और एसटी वर्ग के किसानों को ही दिया जाएगा।
- सामान्य एवं ओबीसी श्रेणी के लघु एवं सीमांत किसानों को 75% अनुदान यानी अधिकतम 3.92 लाख रुपए का अनुदान दिया जाता है।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- इस अधिकारी वेबसाइड https://scheme.jjmup.org/mi/index.php के तहत आवेदन कर सकते है।
3.ब्लास्टकूप निर्माण योजना
- पहाड़ी एवं पठारी क्षेत्रों में नलकूप के निर्माण की लागत अधिक आती है।
- नलकूप निर्माण में काफी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है।
- ऐसे इलाकों में किसान सामूहिक तौर पर ब्लास्टकूप का निर्माण कर सकते हैं।
- सरकार की और से उन्हें इस के लिए 50% अनुदान देने की व्यवस्था की जाती है।
- इस योजना में आवेदन करने के लिए https://scheme.jjmup.org/mi/index.php साइड पर जाये।
- अथवा अपने नजदीकी खंड विकास अधिकारी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करें।
और पढ़े- शुरू हो चुका है घर-घर केसीसी अभियान, 1.5 करोड़ किसानों को दिए जाएंगे किसान क्रेडिट कार्ड