MP Elections 2023: कितनी संपत्ति के मालिक हैं कमलनाथ, कहां से होती है कमाई? चुनावी हलफनामे में दी जानकारी!

MP Elections 2023 :

आज हम ऐसे व्यक्ति की बात कर रहे है जिनके पास लाखो करोड़ो से संपत्ति है और यह संपत्ति कहा से आती है इसके बारे आज इस आर्टिकल में बताने वाले है आइये जानते है।

2023 के MP Elections विधानसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में नामांकन की प्रक्रिया सुरु हो चुकी है। देश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के ताकतवर नेता कमलनाथ ने भी गुरुवार को छिंदवाड़ा में नामांकन दाखिल किया है।

इस विधानसभा चुनाव के लिए खड़े हुए उम्मीदवार

जैसे की अभी कुछ दिनों से MP Elections 2023 के माध्यम से मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया सुरु की गई है। इस साल के चुनाव के लिए में चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार और कांग्रेस के ताकतवर नेता कमलनाथ भी इस विधानसभा चुनाव के लिए खड़े हुए है।

उसकी जानकारी चुनाव में सूबे की सत्ता में फिर से सीएम बनने के सपने देखने वाले कमलनाथ ने भी हलफनामा दाखिल कर लिए है।

कमलनाथ कुल कितने संपत्ति के मालक है

इस में कांग्रेस के ताकतवर नेता कमलनाथ ने आपने हलफनामे में अपनी संपत्ति का जो ब्योरा दिया है, उसकी मानें तो कांग्रेस पार्टी के ताकतवर नेता के पास 71 करोड़ 58 लाख से ज्यादा की प्रॉपर्टी के मालिक बताये जाते है।

और उनके पत्नी अल्का नाथ की कुल संपत्ति 62 करोड़ 52 लाख से ज्यादा की मालकिन है, यानी अगर दोनों कि संपत्ति की बात करे तो पति-पत्नी 1 अरब 34 करोड़ से ज्यादा के मालिक बनकर बैठे है।

कमलनाथ के पास करोड़ों के संपत्ति के मालिक उनके पास नकदी सिर्फ 3 लाख 30 हजार 850 की है, उनके नाम पर तीन गाड़ियां हैं, इन में दो एंबेस्डर और एक सफारी शामिल है, कमलनाथ की 1 करोड़ 99 लाख की तीन FD भी है,. इन के अलावा उनके पास तीन बैंक खातों में 50 लाख रुपए और साढ़े 20 लाख से ज्यादा के गहने पास है।

कमलनाथ की पत्नी भी करोड़पति

इस में कमलनाथ की पत्नी अल्का नाथ की बात करें तो उनके पास नकद संपत्ति 30 हजार रुपए ही है,उन के नाम अचल संपत्ति लगभग 46 करोड़ रुपए की है. इसमें Term Deposit, Recurring Deposit, FD के अलावा 3 करोड़ 33 लाख रुपए से ज्यादा के सोने और हीरे के जवाहरात शामिल किये है। कमलनाथ की पत्नी अल्का नाथ के नाम साढ़े 20 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्ति है।

कहां से होती है कमलनाथ की कमाई?

कांग्रेस पार्टी के ताकतवर नेता कमलनाथ मध्य प्रदेश प्रमुख और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री रहे है। कमलनाथ ने चुनावी हलफनामे में अपनी आय (Income) के बारे बताया है। उन्होने मुख्य स्त्रोत उनकी सैलरी और बैंक में जमा पैसों पर मिलने वाले ब्याज को बताया जा रहा है।

और उन्हें कृषि से भी आय (Income) बड़ी तौर पर आती है। हलफनामे में कमलनाथ ने बताया है कि वो एक विधायक हैं और ऐसे में उन्हें वेतन के साथ-साथ कई प्रकार के भत्ते भी दिए जाते है। यह सब उन्होने अपने हलफनामे में बताया है।

और पढ़े – कभी भी तुड़वा सकेंगे 1 करोड़ रुपये तक की FD, नहीं देगी होगी कोई पेनाल्टी, जाने पूरी जानकारी!

अक्षय खन्ना की 7 प्रतिष्ठित फिल्में 7 फिल्में जिन्होंने सिद्धार्थ को महान बनाया उर्मीला मातोंडकर द्वारा 7 उत्कृष्ट प्रदर्शन अदिति राव हैदरी द्वारा निभाई गई 7 प्रतिष्ठित भूमिकाएँ सार्थक- देव आनंद द्वारा निभाई गई 7 याद रखने लायक भूमिकाएं