OnePlus की टक्कर एक वक्त में Apple से मानी जाती थी। 

Image Credit: Google

कंपनी ने कई बजट स्मार्टफोन पेश किए हैं। इसी में एक स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 3 Lite है।

Image Credit: Google

डिजाइन

 बैक पैनल प्लास्टिक का होने के बाद काफी प्रीमियम लगता है, क्योंकि फोन ग्लासी फिनिश में आता है। बैक में ही OnePlus की ब्रांडिंग मिलती है।

Image Credit: Google

इनहैंड एक्सपीरिएंस

फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर काफी अच्छे से काम करता है फोन दो कलर ऑप्शन पेस्टल लाइम और क्रोमैटिक ग्रे में आता है।

Image Credit: Google

डिस्पले (Display)

फोन में 6.7 इंच की बड़ी IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। फोन 120Hz एडॉप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है।

Image Credit: Google

इसमें HDR और 4K सपोर्ट नहीं दिया गया है।  भारत में 4K कंटेंट काफी कम मौजूद है।

Image Credit: Google

Camera

OnePlus Nord CE3 Lite स्मार्टफोन के रियर में तीन कैमरे मिलते हैं।

Image Credit: Google

इसका मेन कैमरा 108MP का है। जबकि 2MP के दो अन्य कैमरे दिए गए हैं। लेकिन 2MP के कैमरे क्यों दिए गए हैं।

Image Credit: Google

परफॉर्मेंस

OnePlus Nord CE3 lite में 6nm ऑक्टाकोर Snapdragon 695 5G प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है।

Image Credit: Google

फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड OxygenOS 13.1 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है।

Image Credit: Google

स्पीकर (speaker )

फोन में ड्यूल स्पीकर सपोर्ट दिया गया है। जिससे लाउड और क्वॉलिटी वॉइस क्वॉलिटी मिलती है।

Image Credit: Google

बैटरी (battery)

OnePlus Nord CE3 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है। फोन 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Image Credit: Google

oneplus nord ce 3 lite Price

OnePlus Nord CE3 Lite 5G की बात करें, तो यह 20,000 रुपये वाला बेस्ट स्मार्टफोन नहीं है।

Image Credit: Google