होंडा की नई SUV इंजन कार एडवांस फीचर्स सात हुई लाॅन्च
Image credit google
होंडा सिटी को मौजूदा समय में हाइब्रिड इंजन के साथ बेचा जा रहा है जिसमें 27 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज मिलती है।
Image credit google
कंपनी ने एलिवेट में सिटी सेडान Honda City का 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगाया है।
Image credit google
जो 119 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 145 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
Image credit google
यह एसयूवी 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के ऑप्शन में उपलब्ध है।
Image credit google
कंपनी ने दावा किया है कि एलिवेट के मैनुअल वेरिएंट की माइलेज 15.31 kmpl और ऑटोमैटिक वेरिएंट में 16.92 kmpl है।
Image credit google
इस में 40 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है और वह फुल टैंक पर ये एसयूवी 676 किलोमीटर तक चल सकती है।
Image credit google
होंडा एलिवेट में कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स दिए हैं।
Image credit google
होंडा एलिवेट को 10,99,900 रुपये एक्स-शोरूम की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।
Image credit google
इस एसयूवी में क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजस्टिब्ल ड्राइवर सीट, सनरूफ, पावर मिरर और विंडो, एलईडी हेडलैंप और लेवल-2 एडीएएस तकनीक जैसी एडवांस फीचर्स
Image credit google